चूरू:-मुन्दीताल में पॉच दिवसीय योग शिविर का किया शुभारम्भ


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। तहसील के गांव मुंदीताल के सामुदायिक भवन में पांच दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा संस्कृति संस्कार शिविर का शुभारंभ शनिवार को वेदिक ध्वनि व सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया के मंत्रोच्चार से शुभारम्भ करते हुए पतंजली जिला योग प्रचारक जगदीश आर्य ने सबको योगाभ्यास करवाया तथा भारतीय संस्कृति के खुशहाली से भरी परम्पराओं पर प्रकाश डाला।

 इस अवसर पर सरपंच फोरम के जिला अध्यक्ष राजकुमार बेनीवाल, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय के निदेशक सत्यभान चाहर, समाज सेवी शिशुपाल कोठारी, संस्था अध्यक्ष धर्मपाल बेनीवाल, कांशीराम भाटी, ग्राम सेवक बबलू कड़वासरा, सुमेरसिंह ईसरवाल, मंदरुप धानक, विश्राम मांजु, महावीर बेनीवाल, चरणसिंह, मोहरसिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर आर्य ने सभी को घर घर जाकर हर व्यक्ति को योग से जोड़ने का संकल्प दिलवाने का आव्हान किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ