जिला कलक्टर को सौंपा 5 लाख रूपये की राशि का चैक
श्रीगंगानगर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान में जनसहयोग के रूप में खंडेलिया ऑयलमिल की ओर से 5 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। खंडेलिया ऑयल मिल के श्री एस.पी.बहल ने शुक्रवार को उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2018 के शुभारम्भ के अवसर पर जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम को चेक भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विश्राम मीणा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण बिश्नोई, उद्यमी श्री रामसिंह कड़वासरा, श्री सतीश गोयल, श्री राकेश भटेजा सहित उद्यमी, दस्तकार, शिल्पकार तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे