Advertisement

Advertisement

राजस्थान के बजट से हरवर्ग में राहत किसानों का 50 हजार कर्ज माफी का हुआ स्वागत

युवाओं के लिये 1 लाख 8 हजार नई भर्तियांः- खान राज्यमंत्री
श्रीगंगानगर। खान राज्यमंत्री (स्वततं प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी  ने कहा कि राजस्थान सरकार का वर्ष 2018-19 का आम बजट से हरवर्ग को राहत दी गई है तथा बजट को लेकर चारों तरफ हर्ष की लहर है तथा आमजन ने बजट का स्वागत किया है।






श्री टीटी मंगलवार को सर्किट हाऊस में पत्राकारों से बातचीत करते हुए कहा कि   मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट किसान तथा आमजन को समर्पित है। इस बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है, वही पर बेरोजगारों महिला कार्मिकों, छोटे उद्यमियों से लेकर हर वर्ग, हर नागरिक का ख्याल रखा गया है। बजट में किसानों के 50 हजार रूपये तक कर्ज माफी, सितम्बर 2017 तक ब्याज माफ तथा जल प्रबंधन के लिये डिग्गियों का अनुदान 3 लाख रूपये तक किया गया है। किसानों का भू-राजस्व (लगान) माफ किया गया है, जिससे लगभग 50 लाख किसानों को फायदा होगा। 







श्री टीटी ने कहा कि इस वर्ष का बजट राजस्थान के अब तक के बजट का सर्वश्रेष्ठ तथा कल्याणकारी बजट है।  प्रदेश में कृषक राहत आयोग के गठन की घोषणा की गई है, जिससे किसान अपने नुकसान का अनुरोध जिला स्तर पर गठित आयोग से कर सकेगा।  उन्होने बताया कि जिला अस्पतालो में सौर ऊर्जा संयत्रा स्थापित किये जाएगें। आरपीएससी एवं अधिनस्थ सेवाओं के परीक्षा साक्षातत्कार के समय बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। सभी राजकीय महाविद्यालयों में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। राजस्थान अनुसुचित जाति, जनजाति विकास एवं सहकारी नियम से बेरोजगार युवकों का 2 लाख का कर्ज माफ किया जाएगा। 







श्री टीटी ने बताया कि राजस्थान पिछडा वर्ग आयोग द्वारा मोची, नाई, रिक्शा चालक, बढई इत्यादि को 2 लाख रूपये का कर्ज बिना ब्याज के दिया जाएगा।  बजट में वर्ष 2018-19 में सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। गंगानगर से सादुलशहर सड़क का निर्माण की घोषणा के साथ राजमार्गों को विकसित किया जायेगा। शुद्ध पेयजल के लिये 500 आरओ प्लांट स्थापित किये जायेंगे, वही पर 16 हजार गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सभी कलक्टर कार्यालयों में अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था होगी, जहां 5 रूपये में नाश्ता तथा 8 रूपये में भोजन की सुविधा दूर दराज से आने वाले नागरिकों को मिलेगी। महिला कर्मचारियों को 2 साल का चाईल्ड केयर लीव की सुविधा दी जायेगी। 






श्री टीटी ने बताया कि आंगनबाडी का मानदेय 4730 रूपये से बढाकर 6 हजार रूपये, मिनी आंगनबाडी का 3365 रूपये से बढाकर 4500 रूपये, सहायिका का 2565 रूपये से बढाकर 3500 रूपये, साथिन का 2400 रूपये से बढाकर 3300 रूपये तथा सहयोगिनी  1856 रूपये से बढाकर 2500 रूपये कर दिया गया है तथा 80 वर्ष से ऊपर के नागरिकों बसो में फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। 






श्री टीटी ने बताया बजट में नये गोदामों के निर्माण के लिये 350 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है तथा भामाशाह कवच सुरक्षा योजना प्रारम्भ की गई है।  28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेगें, वही पर खाद्य सुरक्षा के लिये अन्नपूर्णा भंडार के तहत 1000 नई दुकानें खोली जायेगी। 18 उपखण्ड स्तरों पर नये राजकीय महाविधालय खोले जायेंगे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 1 लाख 8 हजार नई भर्तियों की जायेगी। 







उन्होने बताया कि कलाकारों को 2 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा, वही पर 80 करोड़ रूपये की लागत से अम्बेडकर भवन का निर्माण होगा। डीएलसी दरों में भी 10 प्रतिशत की कमी की गई है। पत्राकारों को बिना ब्याज 25 लाख रूपये का आवासीय ऋण, उपकरणों का बीमा तथा असाध्य रोग होने पर 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान दिया गया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर   में सिचिंत क्षेत्रा को लाभान्वित करने के लिये 1 हजार 658 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान तथा गंगनहर सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया है, जो किसानों के लिये हितकारी है।
इस अवसर पर सूरतगढ विधायक श्री राजेन्द्र सिंह भादू, श्री हरीसिंह कामरा, श्री प्रहलाद राय टाक, श्री गुरवीर सिंह बराड़, श्री सुशील श्यौराण, श्री प्रदीप देहड, श्री राजकुमार सोनी, श्री ओमी नायक, श्री क्रान्ति चुघ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement