स्थानिय बालोतरा के हास्पीटल में एक वृद्ध महिला को रक्त की आवष्यकता हुई। रक्त की आवष्यकता होने पर महिला के परिजनों ने रक्तदाता महेन्द्र लखारा को फोन कर ब्लड की आवष्यकता होना बताया इस पर लखारा समाज के युवा महेन्द्र कुमार लखारा ने तुरन्त ही अस्पताल पहुंच कर उक्त वृद्व महिला छगनी देवी को एक युनिट रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। महिला के परिजनों ने रक्त्दाता को धन्यावाद प्रेषित किया।
लखारा ने पूर्व में भी 16 बार रक्तदान कर युवाओं मे एक मिषाल पेष की है। महेन्द्र कुमार लखारा वर्तमान में श्री रामेष्वर महादेव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रवक्ता के पद पर है। तथा समाज सेवा के साथ साथ मानव सेवा में भी हर वक्त तैयार व तत्पर है। महेन्द्र कुमार लखारा के साथ समाज सेवी श्याम डांगी, ओमप्रकाष लखारा, सुरेष लखारा व महिमा लखारा भी मौजुद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे