हनुमानगढ़। क्षेत्र के ह्रदय स्थल भगत सिंह चौक पर मील बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रतिनियुक्ति से वंचित रहे श्रमिकों को प्रतिनियुक्ति देने व सामायोजन की मांग को लेकर शुरू किया गया आमरण अनशन दूसरे दिन भी निरंतर जारी रहा। अनशन पर मनफूल सिंह, जगदीश कुमार, राहुल यादव, किशन सिंह, श्रवण कुमार, किशन बागड़ी, सहदेव सिंह निदूसरे दिन अनशन पर बैठे ।
मंगलवार डीवाईएफआई ने दल बल के साथ अनशन को समर्थन देते हुए पूर्णत: सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद श्रमिकों को डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद मनमानी करती आई है परंतु श्रमिकों की मांगे वाजिब है तथा इन मांगो को मनवाने के लिए डीवाईएफआई हर संभव सहयोग करेगी। कांग्रेस नेता डॉ. सौरभ राठौड़ ने कहा कि देश की जनता सरकार की रीति नीतियों को पूर्णत: भांप चूकी है, सरकार की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा श्रमिक वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। जहां एक तरफ मंहगाई बढ़ी है वहीं दूसरी तरफ श्रमिक व मजदूर वर्ग के वेतनमान में कोई इजाफा नहीं किया गया है उन्होंने कहा सरकार पिछले तीन वर्षों से श्रमिकों की मांगो कि अनदेखी करते हुए मजदूरों के प्रति अपनी सोच को दर्शाने का काम किया है।
उन्होंने कहा की जब तक मील मजदूरों की जायज मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक श्रमिक आमरण अनशन पर डटे रहेंगे। गुरदीप सिंह चहल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा अपनाई जा रही दमनात्मक रीति नीतियों से देश के श्रमिक वर्ग से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसे श्रमिक वर्ग बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज किसी भी नीजि क्षेत्र के कार्य का आधार श्रमिक है और श्रमिकों से ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिससे स्पष्ट है कि श्रमिक वर्ग पर सरकार बिलकुल गौर नहीं कर रही। मंगलवार राजकीय चिकित्स्क डॉ. अरविन्द पाठक ने अनशन स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की। श्रमिकों नेता भागीरथ डूडी ने बताया कि कुल 737 मजदूरों में से 56 मजदूरों को सामायोजन से वंचित रखा गया है उनका जल्द से जल्द सामायोजन किया जाये
जिन 178 श्रमिकों का पूर्व में सामायोजन किया गया है उनको पिछले तीन महिनों से सरकार द्वारा वेतन नहीं दिया गया है, उनका वेतन त्वरित प्रभाव से रिलीज किया जाये। 10 श्रमिकों को बकाया वीआरएस का पैसा दिया जाये तथा स्पिनींग मील को चालू किया जाये। इस मौके पर प्रोफेसर सुमन चावला उदयपाल सारस्वत वेदप्रकाश मानुका, उग्रसेन सहू, मुल्खराज शर्मा, बीएस पेंटर, रणवीर सिहाग, भंवर लाल, प्रदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह बराड़, सुल्तान खान, श्रवण सोनी, बजरंग सिंह, जयपाल सिहाग, पृथ्वीराज, विकेश कुमार , डीवाईएफआई जिला सचिव मोहन लोहरा, तहसील अध्यक्ष श्यामदास, संदीप बाजीगर, वेदप्रकाश मक्कासर, देवीलाल, राजू मूंड, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे