हनुमानगढ़:-किसान व मजदूर पहुंचे चक्काजाम करने,लेकिन स्थगित हुआ कार्यक्रम,होली के बाद फिर करेंगे संघर्ष!


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। आज प्रस्तावित चक्काजाम  में डबलीराठान में सैकड़ों की संख्या में मजदूर किसान इकट्ठा हुए. एक बार चक्का जाम स्थगित कर सभा की. सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता कामरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि जब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हो जाता किसानों की 6o साल की उम्र में रूपये 5000 पेंशन शुरू नहीं हो जाती आवारा पशुओं से निजात नहीं मिलती 

तब तक किसानों का आंदोलन और संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी किसान नेताओं की रीहाइ की मांग को लेकर प्रस्तावित चक्का जाम को स्थगित किया गया है होली के बाद में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने 13 सितंबर 2017 के राज्य सरकार व किसान सभा के मध्य समझौता से राज्य सरकार के मुकरने की आलोचना की अगर सरकार किसानों की बात को नहीं सुनेगी तो किसान भी चुप नहीं बैठेगा 

सभा से पूर्व रैली निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाए इस अवसर पर रघुवीर वर्मा बहादुर सिंह चौहान आत्मा सिंह मलकीत सिंह शेर सिंह बलदेव सिंह ओम स्वामी राजेंद्र नोखवाल अमित कुमार आमिर खान वसंत सिंह शंकरलाल आसाराम गुरदेव सिंह आदि शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ