रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। आदर्श बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विधालय में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यकर्म की मुख्य अतिथि समाजसेवी पूनम शर्मा थी अध्यक्षता संस्था संस्थापक फूलसिंह ने की। कार्यकर्म का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान म्यूजिकल चेयर ,पेपर डांस ,भूर्ण हत्या के दुष्प्रभावों पर नाटक आदि पर भी सुंदर प्रस्तुतिया दी। कार्यकर्म में वर्ष भर में आयोजित सांस्कृतिक,शैक्षणिक,खेलकूद आदि गतिविधियों में अव्वल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विदा होकर जा रहे विद्यार्थियों को इसी तरह से मेहनत करते हुए भविष्य में भी क्षेत्र व् संस्था का नाम रोशन करते हुए उज्व्वल भविष्य की शुभकामनाये दी।
संस्था संस्थापक फूलसिंह ,निर्देशक गुरप्रीत सिंह ,प्राचार्य सुश्री विमला आदि ने कहा कि जिस लग्न व् मेहनत से विद्यालय की छात्राओं ने गार्गी व् अन्य पुरस्कार हासिल का विधालय का नाम रोशन किया है वह सराहनीय है उन्होंने इसी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धिया अर्जित कर भविष्य में क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान विदा ले रहे विधार्थियो से किया। विदा ले रहे विधार्थियो ने भी संस्था में अध्यन के दौरान मिले गुरुजनो के स्नेह व् शिक्षाओ पर चलते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात कही। इस दौरान विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।



0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे