चारणवासी:-घोषणा का किसानों ने किया स्वागत


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी। सहकारी बैकों में 50 रूपए तक की कर्ज माफी के बाद शुक्रवार को विधान सभा में सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहां जिन किसानों ने ऋण व ब्याज बैंक को अदा कर दिया उनकों भी इस कर्ज माफी का लाभ मिलेगा। इस घोषणा का सितम्बर 2017 में ब्याज व ऋण जमा करवा दिया था

 उन किसानों ने मंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए राहत महसूस की। उल्लेखनीय हैं कि रतनपुरा व मलवाणी-चारणवासी सहकारी समिति से जुड़े 446 किसानों को करीब डेढ करोड़ रूपए का लाभ हुआ हैं. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ