![]() |
| Demo Photo |
तीन दिन पूर्व हरियाणा में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल रतनपुरा की बालिका ने
उपचार के दौरान तौड़ा दम
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी।(जयलाल वर्मा) ऐलनाबाद (हरियाणा) के गांव पोहडक़ा मे गत् 22 फरवरी को हुई सडक़ दुर्घटना में घायल गांव रतनपुरा की बालिका ने उपचार के दौरान बीती रात दम तौड़ दिया। जिसका शनिवार को गांव के श्मश्शान घाट में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उल्लैंखनीय हैं गत् गुरूवार को रतनपुरा निवासी भजन सिंह(38)जाति जटसिख गुरूवार को पत्नी बलजिंदर कौर (36)व भतीजी लवप्रीत कौर(13) के साथ ऐलनाबाद पैलेस में हो रही मसीतावाली हेड निवासी श्रवण कुमार की पुत्री की शादी में मोटरसाईकल पर सवार होकर जा रहे थे।
गांव पौहडक़ा के पास सामने से आ रही निजी बस के साथ मोटरसाईकल की टक्कर हो गई। जिसमें भजन सिंह की मौके पर ओर पत्नी बलजिंदर की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई थी। दुर्घटना में घायल भतीजी लवप्रीत कौर का उपचार चल रहा था। जिसने बीती रात हिसार के अस्पताल में अंतिम सांस ली। गांव के एक ही परिवार के दो भईयों के दो घरों से तीन दिन में तीन अर्थियां उठी। इस संबंध में मृतक के चाचा के लडक़े सुरजीत सिंह के बयान पर ऐलनाबाद थाने में दर्ज मामले की जांच पुलिस कर रही हैं।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे