Advertisement

Advertisement

जिले में 3361 संस्थानों में मनाया कृमि मुक्ति दिवस


- 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को दी एलबेण्डाजोल की दवा
हनुमानगढ़। जिले में गुरूवार का दिन, सुबह नौ बजे से ही सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व मदरसों में बच्चों व किशोरों को पेट में कृमि मुक्ति के लिए दवा देने का दौर शुरू हो गया। जिले के 3361 सरकारी एवं निजी संस्थानों में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया, जिसके तहत लाखों बच्चों को लाभान्वित किया गया। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ-साथ शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों ने भी इस पुनीत महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। 






सीएमएचओ डाॅ. अरूण कुमार ने बताया कि जिले के 1236 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 2125 सरकारी, निजी विद्यालय व मदरसों में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। यहां पर दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एलबेण्डाजोल की आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष तक की उम्र के बच्चों व किशोरों को पूरी गोली पानी के साथ दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कृमि मुक्ति अभियान के दौरान ब्लाॅक स्तर पर रेपिड रेस्पोंस टीमें भी गठित की गई थी, जिन्होंने पूरे जिले में जगह-जगह माॅनिटरिंग की। 





आरसीएचओ डाॅ. विक्रमसिंह ने बताया कि जिले के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में जाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाया और बच्चों को एलबेण्डाजोल की दवा दी। जिले में इस अभियान के तहत कुल 5 लाख 52 हजार 433 बच्चों व किशोरों को लक्षित किया गया था, कितने बच्चों को दवा दी गई और कितने वंचित रह गए, इसकी रिपोर्टिंग भी पहले दिन से ही शुरू कर दी गई है। कृमि मुक्ति दिवस पर दवा लेने से वंचित रहे बच्चों व किशोरों को एल्बेण्डाजोल देने के लिए माॅपअप राउण्ड का आयोजन 15 फरवरी को किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement