हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच सुविधा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सभी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में पीएमएसएमए के तहत विशेष जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। देशभर में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी चिकित्सा संस्थानों में निजी चिकित्सकों की स्वैच्छिक सेवाएं भी ली जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निजी चिकित्सकों को इस पुनीत कार्य में सेवा देने की अपील कर चुके है, जिसका प्रभाव रंग भी लाने लगा है।
उन्होंने बताया कि पछले महीनों में हर माह की नौ तारीख को आयोजित हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई है। इस बार भी 9 फरवरी शुक्रवार को सरकारी चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की जांच निजी एवं सरकारी विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे