हनुमानगढ़:-एआईएमएस का धरना 23 वें दिन भी जारी,हताश छात्रों ने सौंपा खच्चर को ज्ञापन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ। ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले नर्सिंग कर्मियों का जिला कलैक्ट्रेट के समक्ष चल रहा धरना 23 वें दिन भी रहा जारी। धरनास्थल पर कर्मियों द्वारा किया जा रहे क्रमिक अनशन पर 13 वें दिन रमेश और मुकेश बैठे। आज नर्सिंग कर्मियों को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों ने धरने को समर्थन देने मांगों को मनवाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासान दिया। 

राजस्थान के समस्त नर्सिंग कर्मियों के द्वारा विधानसभा घेराव में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप चेतावनी दी थी की अगर मांगे नही मानी जाती तो आने वाले चुनाव में समस्त नर्सिंग छात्र विरोध स्वरूप आमरण अनशन शुरू करेंगे। 

नर्सिंग कर्मियों की मांगों की अनदेखी के विरोधे में कर्मियों ने गधे को ज्ञापन सौंप रोष जताया। जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि छोलाझाप डॉक्टरों पर कानूनी कार्यवाही कर डिग्रीधारी नर्सिंग स्टॉफ को नियुक्ति देने की मांग की गई है। मांगे पूरी नहीं होने पर राजस्थान के शोषित व प्रताडित नर्सिंग कर्मियों को मजबूरन जल्द ही आमरण अनशन शुरू करना पडेगा।

 इस दौरान लालचंद सहारण, जयवीर बेनीवाल, सुनील सैन, आनंद, कुलवंत, ओम शर्मा, संजय तंवर, मनोज, सुरेश स्वामी, संदीप थालौड, जिप्सी, सोनू, मन्नू, किरण सहू, महक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ