![]() |
| पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा को ज्ञापन सौपते |
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी अजमेर के सदस्यो ने सांसद राहूल कस्वा व पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा को ज्ञापन देकर समायोजित कार्मिको को पुरानी पेन्शन तथा पदोन्नति एव शहरी क्षैत्रों में नियुक्ति दिलवाने की मॉग की है।
सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमंत सिह राठौड़, प्रदेश महिला मंत्री प्रभा पारीक, बीकानेर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना, घनश्याम शांडिलय, रामसिंह डुडी, सुभाष पारीक, रामावतार वर्मा, अर्चना गौड, सन्जू जैन, रामाशंकर शास्त्री, सरिता शांडिलय, अनिल शास्त्री, रामनिरंजन महर्षि व राजवीर सिंह सहित पचास से अधिक कार्मिकों ने सांसद राहुल कस्वा व पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा को ज्ञापन देकर बताया कि सोसायटी द्वारा अनुदानित कार्मिको को जुलाई 2011 में राजकीय सेवा में समायोजन के पश्चात राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेन्शन योजना, पदोन्नति तथा शहरी क्षैत्रों में नियुक्ति नहीं दिये जाने पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर खण्डपीठ में परिवाद दायर किया था।
![]() |
| सदस्यगणों से वार्ता करते सांसद राहूल कस्वा |
जिस पर माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा 01 जुलाई 2018 को सोसायटी के पक्ष में फैसला दिया कि राजस्थान राज्य सरकार सिवील सेवा पेन्शन अधिनियम 1996 के अनुसार समायोजित कार्मिकों को पुरानी पेन्शन दे तथा पदोन्नति एवं शहरी क्षैत्रो में नियुक्ति हेतू सहानुभूति पूर्वक विचार करें। ज्ञापन के दोरान सांसद कस्वा ने कार्मिको की मॉग को मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोहताश कालेरा, विजय सैनी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे