सालमगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा अवैध अफीम डोडा चुरा


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,प्रतापगढ़(लव कुमार जैन)  जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशन में व रतन लाल भार्गव अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, जगराम मीणा पुलिस उप अधीक्षक व्रत  पीपलखूंट  के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान हेतु इन रोजा  आज अल सुबह थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई, ए एस आई  शिशुपाल सिपाही प्रेम कुमार, हरीश कुमार , दिलीप, पवन कुमार सरकारी जीप से थाने से रवाना होकर कानगढ पहुंचे और नाकाबंदी एवं गस्त की।


नाकाबंदी के दौरान अचलपुरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती नजर आई उक्त मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस को नाकाबंदी करते हुए देख 20 मीटर की दूरी पर वापस घुमाकर अचलपुरा तरफ जाने लगा मोटरसाइकिल के पीछे बांधा प्लास्टिक का खट्टा करीब  100 मीटर की दूरी पर गिरा मिला.

 मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल सहित अंधेरा होने के कारण भागने में सफल रहा प्लास्टिक कट्टे में अवैध डोडा चूरा कुल 19 किलो 36 ग्राम मिला जो अवैध होने से जप्त किया गया उक्त अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान गोपाल जी चंदेल थानाधिकारी पिपलखुट के जिम्मे किया जा कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश जारी है....


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ