![]() |
| किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार का पुतला दहन करते किसान |
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान सरकार की दमकारी नीतियों के विरोध तथा किसान नेताओ की गिरफ्तारी के विरोध में तहसील के अनेक गॉवों में किसानों ने राज्य सरकार का पूतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। किसान सभा सघर्ष समिति के संयोजक जगतसिंह ने बताया किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफी को लेकर 22 फरवरी को विधानसभा घेराव के लिए तहसील के किसान जयपुर के लिए कूच करेंगें।
उन्होने बताया कि प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को देखकर राज्य की मुख्यमंत्री ने घबराकर किसानो की जो गिरफ्तारिया की है ये सरकार की दमनकारी नीतिया है तथा वर्तमान भाजपा सरकार किसान विरोधी है जिसको किसानो की कि गई गिरफ्तारी का आने वाले चुनावो मंे खामियाजा भुगतना पडे़ेगा। उन्होने बताया मानपुरा, धोलिया, सेऊवा, भुवाड़ी, रतनपुरा, गगौर, ढाणी मौजी, जैतपुरा, बैरासर, दन्देऊ, ग्वालीसर, चैनपुरा छोटा, ढढाल, लसेड़ी, चनाणा छोटा, चैलानाबास सहित 50 से अधिक गॉवों के किसानों द्वारा भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में सरकार का पूतला दहन किया गया। जगतसिंह ने बताया कि आज अलसुबह हजारो की संख्या में किसान विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए जयपुर के लिए कूंच करेंगे।
इन किसानो की हुई गिरफ्तारी-
विधानसभा घेराव को ध्यान में रखते हुए हमीरवास थाना पुलिस ने मंगलवार को कामरेड भगतसिह पुत्र मोहरसिहं पूनिया जाति जाट निवासी जैतपुरा, भीमसिह पुत्र धर्मसिंह जाट निवासी हरपालू सांवल, माईचन्द बागोरिया पुत्र घड़सीराम प्रजापत निवासी रड़वा व मुनेश पुत्र महेन्द्र जाट निवासी बिजांवास को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा पिछले दिनो पेश किये गये बजट में जिन लघू एवं सीमान्त किसानों ने सहकारी बैकां से जो ऋण ले रखा है उसमें से 50 हजार रूपये एक बारिय कर्जा माफी की घोषणा की गई है मगर सितम्बर 2017 में किसानो के आदोलन के दोरान किसान व सरकार के बिच केसीसी के 50 हजार रूपये तक के कर्जा माफी की सहमति हुई थी मगर मुख्यमयंत्री द्वारा मात्र सहकारी बैंको से लघू एव सीमान्त किसानो के कर्जा माफी की घोषणा से नाराज किसान वर्तमान में सम्पूर्ण केसीसी के ऋण माफी की मॉग को लेकर 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने का प्रस्तावित कार्यक्रम है जिसके तहत पुलिस ने किसान नेताओ की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर दबिस देकर किसान नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे