रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजगढ पंचायत समिति क्षैत्र के वार्ड संख्या 12 के लिए 5 मार्च को होने वाले पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव हेतु बुधवार को तीन राष्ट्रीय पार्टीयां सहित सात उम्मीदवारो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है।
निर्वाचन अधिकारी सुभाषकुमार भडि़या ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम के तहत राजगढ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 12 में पंचायत समिति सदस्य हेतू बुधवार को नामांकन के अंतिम दिवस को कुल सात उम्मीदवारो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये
जिनमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से मुकेश पत्नी संजयसिंह निवासी हरपालू कुबड़ी, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अलकेश पत्नी विजयकुमार हरपालू कुबड़ी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया की ओर से संगीता पत्नी अरविन्दकुमार निवासी जैतपुरा, निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में ममता कुमारी पत्नी आजादसिंह निवासी हरपालू कुबड़ी, शकुन्तला पत्नी दलबीर निवासी रड़वा, अनिता पत्नी सोमवीर निवासी रड़वा व सुमन कुमारी पुत्री बजरंगलाल निवासी रतनपुरा ने अपना नामांकन दाखिल किया।
भडि़या ने बताया कि उक्त सीट पर पूर्व में काबिज पंचायत समिति सदस्य मीना पत्नी वीरेन्द्रसिंह का सरकारी सेवा में चयन होने पर इस्तीफा देने के कारण यह पद रिक्त हुआ था जिस पर 5 मार्च को चुनाव करवाये जायेगें। साथ ही ग्राम पंचायत सांखू के वार्ड संख्या 5, रामपुरा के वार्ड संख्या 9, गुगलवा के वार्ड संख्या 2 में वार्ड पंच का उप चुनाव होगा।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे