हनुमानगढ़:-किसानो के समर्थन में एसएफआई ने फूंका सीएम राजे का पुतला


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। आज हनुमानगढ़ में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य कमेटी सदस्य एवं छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका । छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार 13 सितंबर वाले फैसले में किसानों के साथ वादा खिलाफी की है सरकार ने 50,000 कर्जा माफ करने की घोषणा की गई थी ।

 लेकिन अब सरकार अपने फैसले से हट गई है । 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। कामरेड अमराराम, पेमाराम ,हेतराम बेनीवाल, रामेश्वर वर्मा , मंगेज चौधरी , पवन दुग्गल ,शयोपत मेघवाल ,मनीराम मेघवाल गोपाल विश्नोई सहित सैकड़ों किसान नेताओं को गिर तार कर लिया।सरकार किसानो पर दमनकारी नीतियां अजमा रही है समय रहते किसानों का कर्ज माफ नही किया और गिर तार किसानों को रिहा नही किया गया  तो कल हनुमानगढ़ में चक्काजाम किया जायेगा। 

 सभा को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  हनी सिंह ओलख ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों, नौजवानों ,किसानों पर अत्याचार कर रही है अगर सरकार से अपने हकों की मांग की जाती है तो उस पर मुकदमा कर दिया जाता है।  इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य मोनू तवर ,गल्र्स विंग नेता मनु कुमारी, अंकिता वर्मा ,ममता,सुमन ,संजय बेरड , मुकेश सुंडा , सुनील धायल, राकेश, शिव शर्मा ,शुभम शर्मा ,अंकित कुमार ,सुनील मनोज सहित स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ