कांग्रेस की विचारधारा में आम आदमी का कल्याण निहित:शबनम गोदारा


जन संवाद चौपाल में लोगों की जानी जनसमस्याएं 
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। किसानों की समपूर्ण कर्जमाफी और उन्हें फसलों के उचित मूल्य दिलवाने सहित संगरिया विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को जगाने के उद्देश्य से पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा ने  शुक्रवार को क्षेत्र के गांव 6 डीबीएल, 7 डीबीएल और उन्नीस एजी में जन संवाद चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा की और सरकार की हठधर्मिता व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की गलत नीतियों से किसानों को उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं और फसल उत्पादन पर लागत बढ रही है।

  पिछले चार सालों में किसानों को प्रति बीघा सत्तर से अस्सी हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसलिए स पूर्ण कर्जमाफी कर किसानों को राहत देनी चाहिए। युवा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शबनम गोदारा ने कहा कि कांग्रेस की रीति, नीति और विचारधारा में आम आदमी का कल्याण निहित है। ग्रामीणों ने सरकार को सौंपे जाने वाले मांग पत्र पर उत्साह पूर्वक हस्ताक्षर किए।

 मांग पत्र में किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी देने, सेम समस्या का समाधान करन, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने, घरेलू व कृषि कनैक्शनों पर विद्युत दरें आधी करने, गेहूं की सरकारी खरीद पर बोनस देने, संगरिया के मीरा कॉलेज का सरकारी करण बहाल करने सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। इस दौरान गांवों में बड़ी सं या में बसपा व भाजपा को छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। सभाओं में पूर्व सरपंच महावीर गोदारा, साहबराम बुरडक़, हरिभगत जांदू, सुरेन्द्र मोहन गोदारा, रविन्द्र गोदारा, सुभाष बुरडक़ आदि ने विचार रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ