हनुमानगढ़:-शहीदी समागम पर निकाला गया विशाल नगर कीर्तन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। शहीदी समागम पर निकाला गया विशाल नगर कीर्तन सानिया सेक्टर नंबर 12 वार्ड नंबर 67 गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में आज शहीदी समागम के उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया मुख्य सेवादार भाई बलजीत सिंह बिल्ला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सलाना शहीदी समागम बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है । 

एक फरवरी से प्रभात फेरी शुरू की गई थी व 9 फरवरी से अखंड पाठ साहिब की लड़ी की शुरुआत की गई थी और उसी क्रम में 22 फरवरी को आज विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जो कि सेक्टर नंबर 12 हाऊसिंग बोर्ड ,दुर्गा कॉलोनी, मुख्य बाजार से होता हुआ रोडवाली ,जोड़कियां जाता हुआ वापिस 7:15 बजे गुरु घर पहुंचा ।

 नगर कीर्तन की रावानगी  बाबा बलकार सिंह जी कार सेवा वाले ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन को रवाना किया  वार्डों के पार्षद महेश जी शर्मा, सुरेश , वर्मा,  अजित सिंह लेघा, जितेंद्र सिंह ,दर्शन सिंघ ,रिछपाल सिंघ  रोड़वाली , दयाल सिंघ , रोड़वाली और इलाका निवासी गणमान्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ