हनुमानगढ:-भद्रकाली भक्तो को मिलेगी राहत,अब सड़क को चौड़ी करने का प्लान


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ । टाउन से माँ भद्रकाली मन्दिर तक जाने वाली सड़क 7 मीटर चौडी  बनाने के लिये 5 करोड़ का बजट स्वीकृत करने पर क्षेत्र की  समाजसेवी संस्थाओ ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान,जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप व भाजपा नेता लियाकत अली का आभार व्यक्त किया है।

समाजसेवी संस्थाओ हनुमानगढ सेवा समिति,मां भद्रकाली विकास सेवा समिति व क्षेत्र के किसानो व श्रदालु भक्तो ने  सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान,जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप व भाजपा नेता लियाकत अली का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया है  कि भद्रकाली माता का मेला 18 से 25 मार्च तक भरेगा इससे पहले सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सके तो माता के दर्शनो को आने वाले श्रदालु भक्तो को काफी राहत मिल जायेगी व यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सकेगी।

  उल्लेखनिय है कि पिछले काफी समय से  समाजसेवी संस्थाओ हनुमानगढ सेवा समिति,मां भद्रकाली विकास सेवा समिति , क्षेत्र के किसानो व श्रदालु भक्तो ने सयुंक्त तत्वाधान मे सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान,जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप व भाजपा नेता लियाकत अली,जिला प्रशासन व देव स्थान विभाग को पिछले काफी समय से बार बार ज्ञापन देकर व व्यक्तिगत मिल कर इस सड़क के सम्बन्ध में समाधान की मांग की जा रही थी। संस्थाओ द्वारा  दिये गये ज्ञापन में लिखा था कि हनुमानगढ़ टाउन से माता भद्रकाली मन्दिर को जो सड़क जाती है। उसकी चौड़ाई राजस्व रिकार्ड में 82.5 फीट है। परन्तु मौजूदा समय में 12 फीट से भी कम है। वह भी जगह-जगह से टूटी हुई है।

 लेकिन जब टाउन के नागरिकों ने पड़ताल की तो मामला सामने आया टाउन से लेकर माँ भद्रकाली मन्दिर तक शेष जगह पर सड़क के दोनों तरफ किसानों ने अतिक्रमण कर दशकों से खेती कर रहे है। मार्च-अप्रेल माह व सितम्बर-अक्टूबर माह में लगने वाले मेले में अत्यधिक भीड़ होती है व उसी माह किसान गेहूं , चावल  व कपास की फसल पक जाने पर मण्डी की तरफ आते है। शहर से सटे लगभग 20 से 25 गांवों  व चकों के किसान अपनी फसल ट्रैक्टर ट्रालियों से टाउन मण्डी में आते जाते है। लगभग 20 से 25 बालवाहिनीयां भी इसी रास्ते आती व जाती है। तब यह समस्या ओर भी गम्भीर हो जाती है। 

वाहन चालकों को पैदल यात्रियों व मन्दिर में आने जाने वाले भक्तजनों को खतरा बना रहता है। और विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। किसान सड़क के दोनों तरफ लगभग 70 फीट जगह में अतिक्रमण कर दशकों से खेती कर रहे है। इस संदर्भ में पूर्व में जिला कलैक्टर महोदय, सहायक आयुकत देव संस्थान विभाग व पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।  ज्ञापन में लिखा है कि  भौगोलिक सत्यापन हेतु कमीशनर नियुकत कर रिपोर्ट  मगंवायी जाये जिससे पता लगे कि आमजन को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ओर दुर्घटना की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। हनुमानगढ़ टाउन से माँ भद्रकाली मन्दिर तक सड़क राजस्व रिकार्ड में दर्ज पैमाईश के अनुसार चौड़ी करवाने व किसानों द्वारा सड़क के दोनों और किये गए अतिक्रमण की जगह को छुडवाने व सड़क बनवाने की अनुशंसा करने का आग्रह किया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ