रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सीकर। सहकारिता एवं गोपालन राज्य मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में 61541.86 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण किसानों को वितरण किया है तथा सरकार ने अपने कार्यकाल में 80 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है। वे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 15 हजार करोड़ रूपये का ऋण वितरण करने के विरूद्ध अबतक किसानों को 13370.39 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।
इस योजना के तहत ऐसे किसानों को भी जोड़ा है जिन्होंने आज तक सहकारी बैंकों से यह ऋण नहीं लिया है। इस वर्ष 90 हजार किसानों को ऋण वितरित कर लाभान्वित किया है। किसानों को सुढृढ सामाजिक सुरक्षा देने में राजस्थान ने मिसाल कायम की है। किसानों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा राशि को 50 हजार से 12 गुणा बढ़ाकर 6 लाख रूपये कर दिया है तथा 2 अप्रेल 2018 से इसे 10 लाख रूपये तक बढ़ाया जाएगा राजस्थान देश में एक मात्र ऐसा राज्य है जो अल्प कालीन फसली ऋण लेने वाले किसान का मात्र 27.50 रूपये में 6 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के क्रियान्वयन की सफलता है कि गत चार वर्षो में लगभग 31 करोड़ रूपए का प्रीमियम का भुगतान किया और 1084 किसानों को 28 करोड़ 18 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा की राशि उपलब्ध कराई है। राज सरकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना में किसाना का 8.81 रूपए प्रति हजार प्रति वर्ष की दर से अधिकतम 10 लाख रूपये का जीवन बीमा किया जाता है। सरकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को कृषि कार्यो के लिए दिए जा रहे ऋणों पर ब्याज दर को कम किया गया है। केन्द्रीय सहकारी बैंको द्वारा सहकार किसान कल्याण योजना के तहत वितरित किए जाने वाले ऋणों पर 2 प्रतिशत व्याज अनुदान एवं 050 प्रतिशत ब्याज दर मेे कमी कर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर में कमी की हे।
राज्य में किसानों में समर्थन मूल्य पर खरीद को विस्तृत करने के साथ-साथ इसे पारदर्शी एवं सुगम बनाया है। राज्य में पहली बार रिकॉड स्तर पर 233 खरीद केन्द्र स्थापित किए है तथा मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की गई। इस वर्ष 2 लाख 93 हजार 513 किसानों से समर्थन मूल्य पर 2854.80 करोड़ रूपये मूल्य की मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफली की 5 लाख 51 हजार मैट्रिक टन खरीद कर रिकार्ड बनाया है। 2 अप्रेल से सरसों एवं चने की खरीद भी की जाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट भाषण मेें राजफैड को 500 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बजट घोषणा से सहकारी बैंको से जुडे 20.11 लाख लघु एवं सीमान्त कृषकों का 30 सितम्बर 2017 को 50 हजार रूपए तक के बकाया अल्पकालीन कृषि ऋण एक बार ही माफ किया जाएगा इससे 70.49 प्रतिशत किसानों को फायदा होगा। राज्य में इस योजना से 9.04 लाख सीमान्त कृषक एवं 11.07 लघु कृषकों की क्रमशः 3204.63 करोड़ रूपये एवं 4967.52 करोड़ रूपये की राशि माफ होगी। सरकार 20.11 लाख किसानों के लगभग 8 हजार करोड़ रूपये माफ करने जा रही है। ऋण किसानों को राहत देने के लिए राज्स्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग का स्थाई रूप से गठन किया जायेगा तथा आयेाग को वैधानिक दर्जा देने के लिए कानून लाया जायेगा ताकि आयोग को पूर्ण रूप रूप से कानूनी संरक्षण प्राप्त हो सके।
किसानों की कर्ज माफी के संबंध में एक उच्च स्तरीय अन्तर्विभागीय कमेटी बनाई जायेगी। किसानो की कर्ज संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए राज्य सरकार की यह एक ऐतिहासिक पहल है। सीकर जिले में योजना के तहत शमिल होने वाले 27 हजार 519 सीमान्त किसानों एवं 79 हजा र 933 लघु किसानों की क्रमशः 134.37 करोड रूपए एवं 331.11 करोड़ रूपए ऋण होंगे। इस प्रकार सीकर जिले के 1 लाख 7 हजार 452 किसानों की कुल 465.48 करोड़ रूपये की राशि माफी होगी।
सीकर जिले में वर्तमान सरकार ने किसानों को 3018 करोड़ रूपए का व्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया है और इस वर्ष जिले में 730 करोड़ रूपए का ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जा रहा है जिसमें से 83904 किसानों को 576.56 करोड़ रूपए का ऋण वितरित कर चुके है और इस बार जिले के लगभग 2500 नए किसानों को भी ब्याज मुक्त फसली ऋण देकर सहकारिता से जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बजट घोषण में प्रत्येक जिले में एक-एक नंदीशाला खोलने की घोषणा की है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1552 गो शालाएं है तथा सीकर जिले में 102 गौशालाएं है जिन गौशालाओं के पास 25 बीघा से अधिक भूमि है वहाँ पर बायोंगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में 2 अप्रेल 2018 से सरसों, चना की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी, सीकर जिले में 6 खरीद केन्द्र बनाये गए है।
पत्रकार वार्ता में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, नगर विकास न्यास अघ्यक्ष हरीराम रणंवा मनोज सिंघानिया, जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कांरगा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे