झुंझुनूं:-सांसद अहलावत ने करवाई घर वापसी


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,झुंझुनूं। सांसद संतोष अहलावत की मेहनत एक बार फिर रंग लाई और नतीजा यह हुआ कि वर्ष 2014 से ईरान जेल में तस्करी के आरोप में सजा काट रहें भालोट निवासी महेन्द्र कुमार की सकुशल घर वापसी हो रहीं है। महेन्द्र कुमार 21 फरवरी को नई दिल्ली पहुंचेगा। यह सांसद अहलावत का जनता के प्रति लगाव समझे या कड़ी मेहनत कि आज महेन्द्र कुमार की अपने परिवार के पास सकुशल घर वापसी संभव हो पायी है। सांसद अहलावत ने केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि उनके द्वारा उच्चतम स्तर पर ईरान सरकार से इस मामले को लेकर लगातार ईरान सरकार पर दबाव बनाया और ईरान सरकार द्वारा लगाये गये जुर्माने की राशि लगभग 13 अरब 29 करोड़,84 लाख, 74 हजार रूपये को माफ कराकर महेन्द्र कुमार की सकुशल वापसी सुनिश्चित की । सांसद अहलावत ने कहां कि यह भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल व प्रभावी विदेश नीति का ही असर है जिसके कारण ईरान सरकार ने महेन्द्र कुमार पर लगे सभी आरोपों से उसे मुक्त कर दिया है। 

सांसद ने बताया की महेन्द्र कुमार को वर्ष 2014 में ईरानियन सरकार द्वारा गोल्डन आई पोत नामक जहाज से 4282 लीटर प्रतिबंधित गैसोलिन की तस्करी के आरोप में चार अन्य लोगों के साथ गिरफतार किया था चुंकि, उपरोक्त पोत का कप्तान था। तो ईरान सरकार द्वारा सभी दोषियों को रिहा कर दिया गया तथा महेन्द्र कुमार पर लगभग 13 अरब 29 करोड़, 84 लाख, 74 हजार, रूपये का जुर्माना तथा सजा सुनाई गई थी। सांसद अहलावत द्वारा वर्ष 2016 में विदेष मंत्रालय के मार्फत ईरान सरकार से महेन्द्र कुमार पर लगाये गये सभी आरोप एवं जुर्मानें से मुक्त कर स्वदेश वापसी का आग्रह किया गया।

 सांसद अहलावत एवं विदेश मंत्रालय के बढ़ते दबाव के कारण महेन्द्र कुमार पर लगाये गये जुर्मानें की राशि को कम करते हुए 6 करोड़, 64 लाख का जुरमाना लगाया गया। सांसद अहलावत ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय के मार्फत ईरान सरकार पर दबाव बनाया कि महेन्द्र कुमार को प्रत्यावर्तन अधिनियम, 2003 के अंर्तगत भारत की जेल में स्थानांतरण किया जाये तथा उन पर लगाये गये जुर्मानें को समाप्त किया जाय।

 महेन्द्र कुमार के मामले को हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ईरान सरकार के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखा जिसका असर आज देखने को मिला। ईरान के राट्रपति द्वारा भारत दौरे पर आते समय महेन्द्र कुमार की रिहाई के आदेश जारी कराये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ