सीएसआर के तहत शहर के एनजीओ, कॉर्पोरेट समूह और ब्यूरोक्रेट्स मिलकर तोड़ा सिंगापुर के एनजीओ का रिकॉर्ड
जयपुर। कोख में कत्ल हो रही बेटियों को बचाने और सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए जयपुर ने सिंगापुर का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्थानीय यूथ हॉस्टल में ऑफिशियल गिनीज रिकॉर्ड अटेम्ट को सफलतापूर्वक करते हुए जयपुर के पुष्प एनजीओ, एयू बैंक जयपुर मैराथन, आई.ए.एस. नवीन जैन, आई.पी.एस. पंकज चौधरी और हैल्दी फूड बाजार ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत इस रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। इस रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए जयपुर के यूथ हॉस्टल में 12,051 दिलों को एक सूत्र में पिरोया गया। गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की अनुमति के अनुसार इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लिए 8525 से ज्यादा दिल एक सूत्र में पिरोए जाने थे।
ऐसे टूटा विश्व रिकॉर्ड
लोंगेस्ट चेन ऑफ पेपर हाट्र्स श्रेणी में सिंगापुर के सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन की ओर से मई 2017 में 8525 कागज के दिल, 951.18 मीटर में प्रदर्शित किए गए थे। इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स ने 26 मई 2017 प्रकाशित किया गया था, वहीं जयपुर में अब सिंगापुर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 12051 कागज के दिल, 1084.5 मीटर में शृंखलाबद्ध पिरोकर गाइडलाइन के अनुसार प्रदर्शित किए गए। गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की गाइडलाइन के अनुसार इस रिकॉर्ड में श्री गोविंद पारीक, डिप्टी डायरेक्टर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और रणबीर सिंह परिहार, आरएएस गिनीज विटनेस के तौर पर शामिल हुए।
साथ ही पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री अरविंद कुमार जैन बतौर गिनीज सर्वेयर शामिल हुए। इन तीनों की टीम ने अधिकृत रूप से वल्र्ड रिकॉर्ड को सत्यापित व स्थापित करवाया। इस अवसर पर मैराथन आयोजक संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष श्री सुरेश मिश्रा, आई.आई.ई.एम.आर. के निदेशक श्री मुकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ऑफिसर्स व जयपुरराइट्स भी मौजूद रहे।
पुष्प संस्थान 2008 से बाल अधिकारों और विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर सक्रिय है। संस्थान की ओर से गत वर्ष जुलाई में इस रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया गया था। इस अनूठे विश्व रिकॉर्ड के साथ ही पुष्प संस्थान देश के उन चुनिंदा गैर सरकारी संस्थानों में शामिल हो गया है, जिन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।
इस वश्व रिकॉर्ड के जरिए एक ओर जहां उन बच्चों की शिक्षा में मदद की अपील की गई, जो कभी स्कूल नहीं जा पाए, वहीं उन बेटियों को बचाने का आग्रह भी किया गया, जिन्हें जन्म से पहले कोख में ही मार दिया जाता है। संस्थान के जागरुकता कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड से जोड़कर दिल से दिल मिलाने का प्रयास किया गया है। यूथ हॉस्टल में आज ऑफिशियल गिनीज अटेम्ट कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की गाइडलाइन के अनुसार आयोजन किया गया था।
डॉटर्स आर प्रीशियस का संदेश देने में कामयाब रहे
हम सरकारी स्तर पर डॉटर्स आर प्रीशियश अभियान के जरिए जागरुकता फैलाने में प्रदेशभर में लगातार सफल रहे हैं। इस विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनने के बाद इस अपील को विश्व मंच पर स्थापित करने का मौका मिला है। हम 12051 दिलों को एक सूत्र में पिरोकर न केवल सिंगापुर का रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब रहे हैं, बल्कि बेटियों को बचाने के अभियान को एक और कदम आगे ले जाने में कामयाब हुए हैं।
- नवीन जैन (आई.ए.एस.), मेंटर डॉटर्स आर प्रीशियस अभियान, राजस्थान
रिकॉर्ड से देश सर्वोपरि की विचारधारा को बल मिला
आज भी ऐसे लाखों बच्चे हैं, जो कच्ची बस्तियों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन आर्थिक व सामाजिक विवशता की वजह से कभी स्कूल नहीं जा पाए। इन बच्चों को उचित समय पर, शिक्षा से जोडऩा केवल सामाजिक जागरुकता से ही संभव है। यह विश्व रिकॉर्ड एक मार्मिक अपील के तौर पर स्थापित हुआ है। इस रिकॉर्ड के साथ हमें यह मानते हुए आगे बढऩा चाहिए कि जाति, धर्म, क्षेत्र सभी से बढ़कर हमें देशहित में जरूरतमंदों के लिए एकजुट होकर आगे आने की आवश्यकता है।
- पंकज चौधरी (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, राजस्थान
यह विश्व रिकॉर्ड एक गूंज है
हमने सिंगापुर का विश्व रिकॉर्ड ब्रेक करके यह रिकॉर्ड अपने जयपुर को समर्पित किया है। यह रिकॉर्ड पुष्प संस्थान की ओर से एक गूंज है, जो अपील करती है कि बेटियोंं को बचाने के साथ उन्हें पढ़ाइए, जो हमारा भविष्य हैं। आज लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। उनकी मदद के लिए हमें मिलकर आगे आने की जरूरत है। यह रिकॉर्ड यहीं नहीं थमेगा, हम इन दिलों को एक मिशन बनाकर ऐतिहासिक रूप से सामाज को संदेश देने में कामयाब होंगे।
- प्रभा देवी, अध्यक्ष, पुष्प संस्थान
कॉर्पोरेट्स बदलाव के लिए आगे आएं
हमने सामाजिक जिम्मेदारियों के मद्देनजर इस रिकॉर्ड में हैल्दी फूड बाजार की उपस्थिति दर्ज की है। समाज के विभिन्न जरूरी मसलों पर गैर सरकारी संस्थानों के साथ कॉर्पोरेट आगे आएं, तो भविष्य के लिए कामयाब राहें खोली जा सकती हैं। हमने फिटनेस के लिए अपील की है। हम सामाजिक रूप से पिछड़ों को भी आगे लाने में निरंतर सहयोग करेंगे, साथ ही फिट रहते हुए कामयाब कोशिशों को इस विश्व रिकॉर्ड की तरह ही हमेशा अंजाम देते रहेंगे।
- भूपेन्द्र सिंह शेखावत, सीईओ, हैल्दी फूड बाजार
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे