Advertisement

Advertisement

कोहला के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल



हनुमानगढ़ । टाउन के नजदीकी गांव कोहला के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं शुक्रवार को 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल 17 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राजकुमार हिसारिया थे। 




विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी उम्मेद सिंह यादव, प्रशिक्षक आत्माराम भादू,  राजेंद्र स्वामी व भानीराम सुथार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हैंडबॉल एसोसिएशन सचिव श्याम पांडे ने की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। 





विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता रानी ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र व छात्रा दल 6 फरवरी 2018 को तेलगाना के महबूबनगर में होने वाली 63वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 16-16 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता तेलंगाना के महबूबनगर में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होगी। 





कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता रहे छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीता रानी द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन शयाेपत सिंह जाखड़ द्वारा किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement