क्रूड में गिरावट,सोने-चांदी सुस्त


बिजनेस। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.1 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 62.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 66.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

वै‎श्विक बाजारों में सोने और चांदी में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1,332 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

 वहीं चांदी भी सुस्त होकर 16.6 डॉलर पर कारोबार कर रही है। कच्चे तेल में ऊपरी स्तरों से अब थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ