Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-स्वास्तिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर खूूब झूमे विद्यार्थी


रंगारंग कार्यक्रम में देखने को मिली संस्कृति की विविध छटा
 रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,पीलीबंगा। स्वास्तिक उच्च प्राथमिक विद्यालय कालीबंगा का वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतीराम झोरड़,विशिष्ट अतिथि बद्रीप्रसाद गोदारा,रामप्रताप गोदारा,राधा राबिया,जंगसिंह,दलूराम चालिया व सुखराज थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरीता रानी ने की।

अतिथियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत,कविता,शिक्षाप्रद नाटक आदि प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में राजस्थानी,पंजाबी,हरियाणवी व हिन्दी गीतों पर नृत्य किया।सिमरन व निर्मला ने कजरा महोब्बत वाला पर मोहक नृत्य किया।कान्हा बरसाने में आ जाईयो पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।गायक गुरमुख प्यारा ने देशभक्ति गीत सुनाया।

राजस्थानी हास्य कवि हरीश हैरी ने राजस्थानी भाषा पर प्रस्तुति दी देते हुए  कहा कि 19 मार्च 2018 को राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु मारवाड़ रत्न देवकिशन राजपुरोहित की अगुवाई में दिल्ली में मरणो-धरणो होगा।

इसके अलावा प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थानों तक अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरष्कृत किया।इसके अलावा प्रधानाध्यापक मंनजीत सिंह,अध्यापिका बेअंतकौर चहल,मंच संचालक श्रवणसिंह सहित अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।व्यवस्थापक मदन सिंगाठिया ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुभवी व मेहनती अध्यापकों के कारण विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।कार्यक्रम में छत्रसेन झोरड़,रोहिताश वर्मा,म हेन्द्र बादड़ा,मनोहर लाल,सुखदेव,रामसिंह,गगनदीपकौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सफल कार्यक्रम हेतु प्रधानाचार्य मनजीतसिंह ने ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement