जुआ सट्टा खेलते हुए 14 अभियुक्त गिरफ्तार, 55,300 रूपये,13 मोटरसाईकिले जब्त


 दलोट/ अरनोद।(लव कुमार जैन) जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा द्वारा अवैध जुआ सट्टा की रोकथाम,लगाम एवं धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशो के पालन में आज जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर की बल बहादुर सिंह पिता कालूसिंह राजपूत निवासी अम्बिरामा के कुवें पर कुछ लोग रुपये का दाव लगाकर तास पत्ती जुआ खेल रहे है।

 सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवराम मीणा के  निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पु.उ.अधीक्षक जगराम मीणा टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई। जिसमे जुआ खेलते कुल 14 जुआरी पकड़े गए उनके पास से नकदी रकम 55300 रुपये एवं 13 मोटरसाइकिल जप्त की गई  सभी जुवारियो को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है

 साथ ही पकड़े गए जुआरियो के विरुद्ध प्रतिबधात्मक कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में  सालमगढ़ थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई, घण्टाली थानाधिकारी मोहन सिंह, पीपलखूंट थानाधिकारी मोहम्मद रिज़वान  मय जाप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ