खेल। बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी ही पत्नी के लगाये गये मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच कराने के आदेश दिये हैं। बीसीसीआई ने अपनी एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) से शमी मामले में जांच करने के लिए कहा है।क्रिकेट प्रशासकीय कमेटी (सीओए) के चीफ विनोद राय ने एसीयू के प्रमुख नीरज कुमार को एक ई-मेल भेजा है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने कहा है।
अभी दो दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का ब्योरा मांगा था। हसीन ने आरोप लगाया है कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के एक मोहम्मद भाई से आश्वस्त होने के बाद कोलकाता में अलिश्बा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिये थे।
शमी की पत्नी हसीन ने उन पर विवाहेतर संबंध, घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शमी को इसी कारण केन्द्रीय अनुबंध भी नहीं मिला है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे