व्यापार। सरकार ने जैव संर्विधत बीटी कपास बीजों का अधिकतम खुदरा मूल्य घटाकर 740 रुपए प्रति पैकेट कर दिया है। बीज का एक पैकेट 450 ग्राम का होता है। यह लगातार दूसरा साल है जब सरकार ने इसकी कीमत घटाई है। पहले इसकी कीमत 800 रुपए थी।
इसके अलावा घरेलू बीज कंपनियों द्वारा मोंसेंटो माह्यको बायोटेक (इंडिया) लिमिटेड को दिए जाने वाले रॉयल्टी शुल्क को 49 रुपए से घटाकर 39 रुपए प्रति पैकेट कर दिया गया है। बीटी कपास बीज की नए कीमत जून से शुरू होने वाले 2018 खरीफ मौसम से प्रभावी होगी।
सरकार के इस कदम से कपास का उत्पादन करने वाले 80 लाख किसानों को फायदा होगा। हालांकि इससे घरेलू बीज कंपनियों और मोंसेंटो का फायदा घट जाएगा। बीटी कपास बीज के एक पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 740 रुपए तय किया गया है। यह बॉलगार्ड (बीजी)- दो किस्म के बीज के लिए किया गया है। इसमें 39 रुपए का रॉयल्टी शुल्क भी शामिल है। बीजी- एक किस्म के बीजों के पैकेट की कीमत 635 रुपए है और इसके साथ किसी तरह का रॉयल्टी शुल्क नहीं देना है। सरकार ने मार्च 2016 से कपास बीजों की कीमत को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे