रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। अनुसूचित जाति आयाेग के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा विकेश खोलिया का हनुमानगढ़ आगमन पर टाउन स्थित रैगर धर्मशाला में रैगर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलवाने तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रैगर समाज के प्रधान रामगोपाल चौराेटिया, पुरखाराम नंगलिया, रोहिताश नंगलिया, गोविंद खरनावलिया, सुरजाराम जैलिया, ठाकर तुनगरिया, पुरखाराम धौलपुरिया, सचिन डिगवाल, पूर्णराम जाटोलिया, रामकुमार तुनगरिया पवन कुमार मौर्य, रवि कुमार चौराेटिया, डॉ विजय चौराेटिया, राकेश मोर्य, मनोहर तुनगरिया, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में रैगर समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे