Advertisement

Advertisement

अब ये बन सकता है भविष्य का धोनी


खेल। युवा बल्लेबाज मनीष पांडे  टीम इंडिया के उभरते फिनिशर की भूमिका में  फिट नजर आ रहे हैं।  श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में  भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर मनीष पांडे ने बनाया। मनीष ने 31 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाये। 

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में वह महेन्द्र सिंह धोनी के बाद एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका के लिए तैयार हो रहे हैं। मध्य क्रम में उनकी पारी भारत के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी टी-20 सीरीज के दौरान वह 79* और 29 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए थे। इससे पहले एकदिवसीय में भी फिनिशर के रोल में वह अपनी झलक दिखा चुके हैं। 

कोलंबो में मैच के बाद 28 साल के मनीष ने कहा है कि वह अंत तक टिके रहकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते थे, जिसमें वो सफल भी हुए। इस बल्लेबाज ने कहा, 'नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए मैंने सोचा था कि मैं अंत तक टिका रहूंगा और मैच खत्म करके ही जाऊंगा।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement