हनुमानगढ़:-संस्थापक को किया याद


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी। डॉ.अंबेडकर नव युवक संघ फेफाना के तत्वाधान में गुरूवार को बहुजन समाज प्रार्टी के संस्थापक कांशीरामकी जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम सुरेन्द्र कुमार मेघवाल के नेतृत्व में वक्ताओं संस्थापक व अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दीपज्जवली की। वक्ताओं ने दोनों पुरूषों की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार खाती,शेर सिंह सुथार,हरि सिह नायक,विरेन्द्र कुमार मेघवाल,मांगीलाल स्वामी,राकेश,रवीन्द्र कुमार सहित संघ व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ