हनुमानगढ़:-सातवें वेतन आयोग के लागू होने पर एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर मनाई खुशिया


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। नगर निकायों,पालिकाओं,नगर परिषदों,निगमो में सातवें वेतन आयोग के लागू होने पर गुरुवार नगरपरिषद उपकार्यालय में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर खुशिया मनाई।संगठन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल लहरी ने  बताया कि सातवे वेतन आयोग का लाभ लेने के नगर निकायों, पालिकाओं, नगर परिषदों,निगमो में कार्यरत कार्मिक व कर्मचारी पिछले काफी समय से संघर्षरत थे और उक्त विभागों केे कार्मिको व कर्मचारियो  ने 21 मार्च से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी हुई थी

 जिसपर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 14 मार्च को कर्ममचारीयो व सफाई मजदूरों के हक में आदेश पारित कर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है । इस दौरान महेंद्र बााल्मीकी,अर्जुन विमल विनोद कंडा,  किस्मत कुमार, विनोद अटवाल,  चिमन लाल गौरीशंकर अटवाल आदि ने कर्मचारियो की जीत में अहम योगदान देने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार  गठेरा का आभार 43 व्यक्त करते हुए एक दूसरेे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ