Advertisement

Advertisement

सांसद उपयात्रा 24 व 25 अगस्त को


श्रीगंगानगर, 23 अगस्त। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद 24 व 25 अगस्त को गौरव यात्रा के तहत लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर में सांसद उपयात्रा करेंगें। कार्यक्रम के अनुसार  निहालचंद 24 अगस्त को जिला हनुमानगढ के विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा में चाहिया में प्रातः 9.30 बजे, रावतसर में 10 बजे, विधानसभा हनुमानगढ में लखुवाली में 11.30 बजे, कोल्हा में 12 बजे, हनुमानगढ़ में 12.15 बजे, विधानसभा संगरिया में माणकसर में 1 बजे तथा संगरिया में 2 बजे दौरा करेंगे।
इसी प्रकार 25 अगस्त को जिला श्रीगंगानगर के विधानसभा सादुलशहर में में प्रातः 9.30 बजे, लालगढ़ में 10 बजे, गंगानगर में 10.30 बजे, चुनावढ़ में 11.30 बजे, रतेवाला में 12 बजे, पदमपुर में 12.15 बजे, रामावाली में 1 बजे तथा रायसिंहनगर में 2 बजे जनसभा के साथ यात्रा का समापन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement