Advertisement

Advertisement

अनूपगढ़ से पंजाब के बठिंडा के लिए ट्रेन चलाने का प्रयास


श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ से पंजाब के बठिंडा के लिए सूरतगढ़, हनुमानगढ़ के रास्ते ट्रेन चलाने की दिशा में प्रयास किए गए हैं।
    जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद ने मंगलवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टी. पी. सिंह ने सांसद निहालचंद को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्दी ही ट्रेन चलाने की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीकानेर रेल मंडल की ओर से काफी समय पूर्व प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है, लेकिन अनूपगढ़ जैसी सीमावर्ती मंडी को पर्याप्त रेल सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है। सांसद ने श्रीगंगानगर-नांदेड साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर व जैतसर में ठहराव करने हनुमानगढ़ के रास्ते नांदेड़ के लिये ट्रैन शुरू करने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement