आगामी तीन दिवस में स्वच्छता एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करें
श्रीगंगानगर, 23 अगस्त। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी तीन दिनों में अधिक से अधिक स्वच्छता एप को डाउनलोड करें।जिससे श्रीगंगानगर की रैकिंग अच्छी बन सकें।
जिला कलेक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में आगामी तीन दिनों में लगभग एक लाख नागरिकों को स्वच्छता एप से जोड़ना है। इसके लिये ग्रामीण विकास विभाग के अलावा शिक्षा विभाग को 10 हजार से अधिक का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक अध्यापक व छात्र एप डाउनलोड करेगें। इसके अलावा सहकारिता, प्रत्येक ई-मित्रा को 10-10, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पशुपालन, कृषि विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी एप डाउनलोड करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ने नगरविकास न्यास, नगरपरिषद, आरयूआईडीपी तथा पीडब्ल्यूडी को शहर की सड़कों को ठीक करने, सफाई व्यवस्था व नियमित कचरे के उठाव के निर्देश दिये है। आरयूआइडीपी द्वारा शहर में लगाया 38 किलोमीटर की पक्की सड़के निर्मित की है तथा शेष 6 किलोमीटर का निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय अनूपगढ़ में 2 ओर चिकित्सक लगाने के आदेश आज जारी हो सकते है। जिससे अनूपगढ़ के नागरिकों की समस्या का समाधान हो जायेगा। श्रीगंगानगर जिले की 336 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायते गौरव पथ निर्माण से वंचित थी, उनमें से 4 ओर गौरव पथ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। गांव 4एमएल में गौरवपथ निर्माण में आ रही बाधाएं दूर करने के लिये विकास अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अभियंता संयुक्त रूप से गांव का दौरा करेंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि 336 ग्राम पंचायत में गौरवपथ का निर्माण होना चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने विकास व निर्माण कार्यां का चिन्हिकरण, अपने क्षेत्रा की समस्याओं का समाधान, जनसंवाद के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निदान करने के निर्देश दिये थे। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री की जन सभा स्थल के समीप विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके लिये प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में संबंधित एसडीएम मॉनिटरिंग करेंगे तथा विकास अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिसमें पंचायती राज के अलावा खण्ड के अन्य विभागों के विकास से संबंधित 4 फीट गुणा 8 फीट के पैनल तैयार करवाये जायेंगे। प्रदर्शनी में प्रत्येक विभाग अपनी प्रगति को प्रदर्शित करेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री हैल्पलाईन 181, प्रारम्भ किये गये 216 अन्नपूर्णा भंडार, पीएम आवास, पीएम फसल बीमा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल, क्षेत्राय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनलाल, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दलीप गौड, जिला आबकारी अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे