Advertisement

Advertisement

आज से पशु टीकाकरण अभियान

आज से पशु टीकाकरण अभियान
श्रीगंगानगर। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव खेमाराम चौधरी राजस्थान जयपुर ने शुक्रवार को एफएमडीसीपी (मुहखुरपका टीकाकारण) के राष्ट्रीय अभियान 01 सितम्बर 2018 से 15 अक्टूबर 2018 के संबंध में विडियों कान्फ्रेन्सिंग की, जिसमें राज्य के सभी संयुक्त निदेशक, नोडल अधिकारी एवं वेक्सीनेटरस को निर्देशित किया कि अभियान को सफल बनाने हेतु पुरे मनोयोग से कार्य करें। अभियान के दौरान कोल्ड चैन मैन्टेनैंस का ध्यान रखते हुए प्रत्येक पशुपालक के घर तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करावें। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग श्रीगंगानगर डॉ. मुखराम कडवासरा ने अवगत करवाया कि जिले में अभियान को सफल बनाने हेतु तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है जिले के प्रत्येक नोडल तक वैक्सीन वितरित कर दी गई है एवं प्रत्येक गांव में टीकाकरण करने हेतु स्टॉफ की नियुक्ति कर ली गई है। टीकाकरण के दौरान कोल्ड चैन मैन्टेनैंस का ध्यान रखने हेतु भी स्टॉफ को पाबंद कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement