Advertisement

Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार 1.19 अरब डॉलर घटकर 400.10 अरब डॉलर पर आया




मुंबई(जी.एन.एस) भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में कहा गया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.19 अरब डॉलर घटकर 400.10 अरब डॉलर रह गया जिसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों और स्वर्ण आरक्षित भंडार में कमी आना है। इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 44.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 401.29 अरब डॉलर हो गया था। रुपए के अवमूल्यन को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक अमेरिकी डॉलर की बिकवाली कर रहा है जिसके कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

 गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान रुपया 72.11 रुपए प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया था। शुक्रवार को यह 71.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.73 रुपए पर बंद हुआ। कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियां 31अगस्त को समाप्त सप्ताह में 60.51 करोड़ डॉलर घटकर 375.98 अरब डॉलर रह गईं। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 60.09 करोड़ डॉलर घटकर 20.16 अरब डॉलर रह गया। अंतर्राष्ट्रीय मुदा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 55 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement