जम्मू(जी.एन.एस) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमण भल्ला ने दावा किया है कि जम्मू के लोगों का भाजपा पर से विश्वास उठ गया है और जनता अब जल्द ही भाजपई नेताओं को सबक सिखाएगी। भल्ला ने कहा कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन ने लोकतांत्रिक संस्थानों का सशक्तिकरण की तरफ ध्यान नहीं दिया बल्कि उन्होंने हमेशा अपनी कुर्सी को बचाने का प्रयास किया और इसलिए गठबंधन का अंत इस तरह से हुआ।
भल्ला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा-पीडीपी ने लोगों का प्रयोग हमेशा वोट बैंक के लिए ही किया। दोनों पार्टियों ने लोगों का भावनात्मक रूप से शोषण किया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने जम्मूवासियों से जो भी वादे किये, उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में अब दोनों पार्टियां जमीनी स्तर पर लोगों में विश्वास खो चुकी हैं और अब जनता भी तैयार है ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे