- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एनएचएम के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने अधिकारियों को दिये निर्देश
हनुमानगढ़। सितम्बर माह में जिले की हर पंचायत स्तर पर अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश पहुंचाया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया सितम्बर में डॉटर्स आर प्रीसियस (डैप) जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से होने वाले इस आयोजन में 'बेटिया अनमोल हैं,कार्यक्रम में पंचायती राज व महिला बाल विकास विभाग को भी जोड़ा गया हैं। उन्होंने बताया कि 'बेटिया अनमोल हैं, अभियान के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की लगभग 5 हजार ग्राम पंचायतों पर डाटर्स आर प्रीसियस-3 बेटी पंचायत का आयोजन कर आमजन में 'बेटियां अनमोल है, का संदेश प्रसारित किया जायेगा। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले में 'डॉटर्स आर प्रीसियस आयोजित करने के निर्देश दिये।
सात सितम्बर से 28 सितम्बर तक होगा आयोजन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि बताया कि प्रदेशभर में 7, 14, 25 एवं 28 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर डाटर्स आर प्रीसियस-3 आयोजित कर ग्रामवासियों तक प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म, चर्चा करते हुये बेटी बचाओ का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 251 ग्राम पंचायतों में यह आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज के साथ शिक्षा विभाग, बेटी बचाओ क्षेत्र में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन का सहयोग लिया जायेगा। बेटी पंचायत में आमजन को जागरूक करने के लिए शुरू किये इस अभियान में हर घर तक जोडऩे की मुहिम शुरू की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे