दिल्ली:- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा भाजपा के कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि अटल-आडवाणी के संघर्ष की बदौलत बीजेपी 2 सीटों से आगे बढ़कर आज यहां तक पहुंची है। राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि पार्टी 2014 से भी बड़े अंतर से 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। आपको बता दें कि 2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। शनिवार को उन्होंने मुख्य विपक्षी दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘मेकिंग इंडिया’ के लिए काम कर रही है जबकि कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश की राजनीति में जो रिक्तता आई है उसे भरना संभव नहीं है।
शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए अलग मंत्रालय वाजपेयी के समय में बना। 3 नए राज्य बनाए गए। आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बना। इसके साथ ही पोकरण में दूसरी बार भारत की ताकत का प्रदर्शन वाजपेयी के समय में ही हुआ था।
2019 से पहले विपक्षी एकजुटता की कोशिशों पर निशाना साधते हुए शाह ने महागठबंधन को झूठ पर आधारित गठबंधन बताया और कार्यकर्ताओं से इसका सच जनता तक ले जाने को कहा। उन्होंने महागठबंधन को ढकोसला, भ्रांति और झूठ कहा। बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने शाह के हवाले से बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे