Advertisement

Advertisement

जांच के दौरान तीन श्रमिक कार्ड जाली पाये -अधिकारी अमरचन्द लहरी

श्रीगंगानगर। जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचन्द लहरी ने बताया कि जांच के दौरान तीन श्रमिक कार्ड जाली पाये गये। लेकिन संबंधित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी। इसमें छगनलाल 7 एमएलडी घडसाना की मृत्यु के बाद इनकी पत्नी रूकमा देवी, मंगल सिंह जालवाली घडसाना की मृत्यु के बाद इनकी पत्नी छिन्द्रपाल कौर, मंगलराम 5 पीएसडीसी घडसाना की मृत्युपरांत कमला देवी ने जाली श्रमिक कार्ड तैयार कर कुल 6 लाख रूपये उठा लिये। इन तीनों प्रकरणों की मौके की जांच में सामने आया कि इनको जाली श्रमिक कार्ड तैयार करने में रितिका ई मित्रा संचालक संदीप कुमार घडसाना पंचायत समिति घडसाना के कर्मचारी नरेन्द्र भारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर लालचंद के नाम सामने आये है इनमें ओर व्यक्ति भी मिले हो सकते है, जांच जारी है। तीनों आवेदकों संदीप कुमार रितिका ई मित्रा संचालक घडसाना के विरूद्ध पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने हेतु श्रम निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है तथा पंचायत समिति कार्मिकों के विरूद्ध प्रकरण बनाकर जिला परिषद श्रीगंगानगर प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अमरचंद लहरी द्वारा श्रमिक कार्डों की जांच में नियम विरूद्ध बने श्रमिक कार्ड निरस्त कर नोटिस जारी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement