Advertisement

Advertisement

मालसर में ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल:- सोना देवी बावरी


 रायसिंहनगर।विधायक सोना देवी बावरी ने ग्राम पंचायत मालसर में किया विधायक निधि से 10 लाख रुपए की लागत से बिछाई पाइप लाइन का उद्घाटन वॉटर वर्क्स से  मालसर  गांव की हरिजन बस्ती तक एच डी पी का आज ग्राम पंचायत सरपंच राजबाला सरपंच प्रतिनिधि मुकेश और रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी ने आज लोकार्पण किया। मालसर गांव में पहुंचने पर विधायक का वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया। इस पाइपलाइन से वार्ड नंबर 6 हरिजन बस्ती के एक-एक घर को स्वच्छ पेयजल पानी मिलेगा। गांव में खुशी का माहौल ग्रामीणों ने विधायक को अवगत करवाया के गांव में नई पाइप लाइन और वार्ड नंबर 6 में एक डिग्गी निर्माण हो तो हमारे गांव में पानी की कमी समस्या नहीं रहेगी। इस पर तुरंत विधायक ने ग्राम पंचायत सरपंच को कहा कि गांव में पाइपलाइन लगाओ ,सरपंच ने विधायक को आश्वासन दिया कि 7 दिन के अंदर गांव में पाइप लाइन बिछा दी जाएगी। सभी ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया विधायक ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि आपके गांव में जनता जल योजना के तहत 5 एमएसडी वाटर वर्क्स के लिए ₹99 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है कुछ ही दिनों में वित्तीय स्वीकृति जारी हो कर काम शुरू हो जाएगा। जिसमें वाटर वर्क्स की मरम्मत वाटर वर्क्स के अंदर एक डिग्गी चारदीवारी और नई मोटर और साफ सफाई हेतु कार्य किए जाएंगे और विधायक ने कहा कि चार एमएसडी में भी सरकार द्वारा जनता जल योजना के तहत ₹ 46 लख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। उसमें भी वाटर वर्क्स का सुधार होगा जिससे कि आपकी पूरी ग्राम पंचायत को शुद्ध पीने को पेयजल पानी मिलेगा पानी की कोई कमी नहीं रहेगी मौके पर स्थित ग्राम पंचायत सरपंच राजबाला बिश्नोई सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बुधराम जी बिश्नोई अर्जुन लाल बावरी रामकिशन बावरी, छोटू राम बावरी चोथूराम बाबरी, वेद प्रकाश साहरण, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement