श्रीगंगानगर।स्टेट कन्वरजेन्ट काॅर्डीनेटर, राजीविका जयपुर के ईमेल दिनांक 20.07.2017 द्वारा शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं राज्य मिषन निदेषक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह के निर्देषानुसार राजीविका में कार्यरत सभी ब्लाॅकों में स्वय सहायता समूहों की महिलाओं को महिला मेट को प्रशिक्षण उपरान्त नियुक्ति हेतु निर्देषित किया गया था। दिनांक 09.08.2017 को राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का मेट चयन हेतु पात्रता रखने वाली 77 महिलाओं को एवं दिनांक 18-19.09.2017 को राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का मेट चयन हेतु पात्रता रखने वाली 30 महिलाओं को पंचायत समिति सभागार में प्रषिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जितेन्द्र खुराना सहायक अभियन्ता, हरीष गिल्हौत्रा, अमित सेठी कनिष्ठ तकनीकी सहायक, नीतू मिढ्ढ़ा लेखा सहायक, राहुल सुथार ब्लाॅक एमआईएस मैनेजर द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबन्धक प्रेम सिंह राठौड़, गुरतेज सिंह विकास अधिकारी, जिला प्रबन्धक चन्द्रषेखर, आत्माराम कुमावत, नरंजना देवी सहित सभी प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित रहें।
कार्यालय पंचायत समिति के पत्रांक 6789 दिनांक 10.08.17 एवं 7448 दिनांक 19.09.17 के द्वारा विकास अधिकारी महोदय ने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को संरपंच/सचिवों को सूचीनुसार प्रषिक्षण प्राप्त कुल 107 चयनित आवेदकों को महात्मा गांधी नरेगा कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु पत्र जारी कर दिया है।
दिनांक 19.09.2017 को जिला स्तरीय क्रेडिट कैम्प के दौरान श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त 10 मेटो को किट वितरण किया गया।
जिन गांवों में 20 से कम मीटिंग हुई है, उनके चिन्हिकरण का कार्य चल रहा है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की मेट हेतु मीटिंग की पात्रता पूर्ण होते ही निकट भविष्य में ट्रेनिंग करवा दी जायेगी।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे