Ad Code

Recent Posts

विधानसभा चुनाव की समय पर सूचना नही देने पर 15 अधिकारियों को नोटिस



  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत होगी कार्यवाहीः- जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान निर्धारित समय पर कार्मिकों की सूचना नही भेजने पर जिले के 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिये गये है। तीन दिवस में जवाब देना होगा अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विभिन्न 15 डीडीओ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किये गये, जिनमें मुख्य रूप से बीईईओ श्रीगंगानगर, घडसाना, करणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, श्री विजयनगर, सूरतगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रीगंगानगर, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका गजसिंहपुर, विकास अधिकारी अनूपगढ, व विजयनगर, उपनिदेशक एटीसी करणपुर, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 43 आरबी, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक विधालय बुर्जवाला, सहायक अभियता जल संसाधन रायसिंहनगर है। इन अधिकारियों को 20 सितम्बर 2018 तक कार्मिक का डेटा वेबसाईटः ems.raj.nic.in पर अपडेट करने के लिये आदेशित किया गया था, उन्होंने आज तक डेटा अपडेट नही किया। इसलिये इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ