पलवल, ट्यूशन पढकऱ घर जा रहे स्कूटी सवार कक्षा 9वीं के छात्र के साथ थप्पड़-मुक्का व डंडा से मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त छात्र की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में डीएसपी रमेश कुमार ने बताया की जनौली गांव निवासी कमल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कक्षा 9वीं का छात्र और पलवल ट्यूशन पढऩे जाता है। प्रतिदिन की तरह कमल सात सिंतबर को स्कूटी पर सवार होकर पलवल से ट्यूशन पढकऱ अपने घर जा रहा था। जब वह गांव में पहुंचा तो गांव के ही निवासी प्रवीण, हरकेश, अन्नू व गुलाब बाइक पर सवार होकर आए और आते ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। पीडि़त ने जब उक्त लोगों का विरोध किया तो उन्होंने उसपर थप्पड़-मुक्का व डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे