Advertisement

Advertisement

मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट पर आप सरकार की तारीफ़ विपक्ष को नहीं हुई हजम, बरसा विपक्ष



नई दिल्ली(जी.एन.एस) दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट की आज संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने जमकर तारीफ की। उन्होंने नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हर्लेम ब्रंटलैंड के साथ इस पहल के तहत बने स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का दौरा किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल के हौसले भी बुलंद हो गए हैं। लेकिन विपक्ष को आप सरकार की तारीफ हजम नहीं हुई। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्तान ने इस दौरे को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है। केजरीवाल को आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के विषय में सफलता की झूठी कहानियां गढ़ने में महारथ हासिल हो रखी है। वो विदेशी मेहमानों को पीरागढ़ी में मौजूद मोहल्ला क्लीनिक का गाइडेड टूर कराकर एक भ्रमित और झूठी तारीफ लूटने की कोशिश में लगे हुए है।



मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने आए विदेशी मेहमानों से साफ को छुपाने की कोशिश की गई है। इस वक्त भी कुछ ऐसे मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में मौजूद है जो की काफी वक्त से बेकर पड़े हुए है। कर्मचारी की कमी होने की वजह से ये मोहल्ला क्लीनिक सही तरीके से नहीं चल पा रहे हैं। कुतुबगढ़, पंडवाला कलां, दिलशाद गार्डन, सीमा पुरी, कर्दमपुरी और कई ऐसी जगह भी है जो ढांचे तैयार होने के बाद भी पूरी तरह से खाली पड़े हैं। जिनमें में नशेड़ियों और आवारा पशुओं भरे रहते है। इतना ही नहीं सभी जगहों से बिजली की फिटिंग और बाकी चीजें चुरा ली गई हैं।



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीएम के जरिए 1000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर जनता को दिखाए गए ख्वाब पूरी तरह से बिखर गए है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ही रिव्यू बैठकों और मौके पर जाकर जायजा लेने के बाद इस बात को स्वीकार की सरकार नए क्लीनिक खोलने से पहले पुराने वाले क्लीनिकों पर जारा ध्यान दें। अपनी बात में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बात को माना है कि क्लीनिकों में दवाओं और आधारभूत सुविधाओं की बहुत कमी है। दवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की काफी लंबी प्रक्रिया है और साथ ही लोक निर्माण विभाग सही से काम नहीं कर पा रही है। यह तक की आप मोहल्ला क्लीनिक के लिए द्वारका में मौजूद नोडल ऑफिस तक ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement