लहसुन खरीद में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति का गठन
श्रीगंगानगर-जयपुर। बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत मथानिया तथा जोधपुर खरीद केन्द्र पर क्रय किये गये लहसुन के संबंध में अनियमितताओं के तथ्य प्रकाश में आने के बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन राजफैड द्वारा किया गया है। यह जानकारी राजफैड की प्रबंध संचालक डॉ0 वीना प्रधान ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि जांच दल द्वारा क्रय केन्द्रों पर व्यापारियों से लहसुन खरीद तथा भुगतान की जांच, क्रय केन्द्रों द्वारा पंजीकृत कृषक तथा विक्रेताओं से गिरदावरी, खातेदारी, बटाईदारी का सहमति पत्रा आदि दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसी प्रकार समिति क्रय केन्द्र द्वारा ऑफलाइन बिक्री तथा खरीद केन्द्रों द्वारा राजफैड, सहकारिता विभाग तथा कृषि विभाग के निर्देशों की पालना की जांच भी करेगी। डॉ0 प्रधान ने बताया कि यह समिति दस दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
समिति के सदस्यों में राजफैड जयपुर के वाणिज्य महाप्रबंधक राजीव लोचन, जोधपुर सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार केसरा राम चौधरी तथा राजफैड जयपुर के सहायक रजिस्ट्रार ललित मीणा शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे