Advertisement

Advertisement

बाबा कमल देव ट्रष्ट में भगवान श्री चन्द्र जी का 524 वें अवतार दिवस पर भंडारा व वार्षिकोत्सव


संगरिया(चिमन गर्ग) श्री अखण्ड पाठों का प्रकाश शनिवार को किया गया जिसका भोग 3 दिनांक सोमवार को सवेरे 10,30 डाला जाएगा भगवान श्री चन्द्र जी के 524 वें अवतार दिवश मनाए जा रहे हैं जिसमें भाग लेने के लिए बाहर से काफी संख्या में संगत व सन्त महात्मा पहुंच रहे हैं सन्त कमल देव ने बताया कि इस कर्यक्रम को मंडी व आश्रम की सेवा समिति बड़ी धूम धाम से तैयारी कर रही है बाहर से आने वाले सत्संगियों को रुकने का विशेष प्रबंध किया गया ह रविवार रात्रि 8वजे सत्संग का भहन गुरमीत कौर गीता ,पंजाब, की मंडली द्वारा कीर्तन कर भगवान का जस करेंगे शोमवर सवेरे 10 भोग व 11 वजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा आप सभी इस पुनीत कार्य में पहुंच कर दर्शन देना इस मौके पर आश्रम सदस्य मास्टर हरप्रीत जी प्रमोद डेलू प्रितपाल मागो  गुरविंदर सिंह अशोक लजीज बेकरी दौलत सिंह डॉ बेअंत सिंह कुलदीप सिंह आदि संगतों ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement