सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के बन्धुआकला में भारी मात्रा में अवैध शराब व नकली डीजल बनाने का भण्डाफोड़ हुआ है। आबकारी, पूर्ति विभाग व थाना की पुलिस शनिवार को पूरा दिन बरामद सामान को कब्जे में लेने में जुटी रही।
मामला थाना क्षेत्र के बन्धुआ कला का है। शुक्रवार की शाम बंधुआकला में आबकारी विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक सुरेश मिश्रा व थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर पाण्डेय की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापा मारा।
जहां भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने व केरोसिन से डीजल बनाने का भण्डाफोड़ हुआ। अवैध शराब बनाने के लिए प्रयुक्त 41ड्रम स्प्रिट टाइप एल्कोहल,15 पेटी गुड इवनिंग अवैध देशी शराब, भारी मात्रा में ढक्कन, शीशी, क्यूआर कोड वाला रंग आदि बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब सत्तर लाख रुपये बतायी जा रही है। उधर, पूर्ति निरीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि मौके से 31 ड्रम 180 लीटर के और 6 ड्रम 80 लीटर के मिलावटी डीजल तथा 31 बोरी डीजल बनाने में प्रयुक्त रासायनिक पाउडर बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर पाण्डेय ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। किसी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे